world's top 10 cricket stadium in hindi


दोस्तों क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो हर देश मे मशहूर है. आज के इस दुन्या मे क्रिकेट खेल का चाहिदा दिन बा बढ़ता जा रहा है. हम्मेसे ज्यादा तर लोग टेलीविज़न या मोबाइल पर खेल का सीधा प्रसारण देख कर मजे लेता है. लेकिन बहत सारे लोग है जो लाइव जा कर खेल देख ते है. हमें भी ये पता है के मोबाइल या टेलीविज़न पर देखना ओर लाइव देखने का मजा क्या है. तो चलिए इसी खेल ग्राउंड यानि क्रिकेट ग्राउंड के 10 सबसे बड़े स्टेडियम के बारे मे जान ते है

दुन्या की 10 सबसे बड़ी क्रिकेट स्टेडियम की जानकारी


1. Narendra modi stadium (motera stadium)

नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुन्या के स्टेडियम के इतिहास का सबसे बड़ा स्टेडियम है. मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम हिंदुस्तान के गुजरात राज्य के अहमदाबाद के सेहर मे किया गया है. ये स्टेडियम को 24 फेब्रुअरी 2021 को हमारे देश के पूर्ब राष्ट्र पति श्री रामनाथ गोबिंद के हाथों द्वारा किया गया था। नरेंद्र मोदी स्टेडियम 63 acre मे फेला हुवा है।

इस स्टेडियम की बैठ ने की कुल समता 1,32,000 है. ये स्टेडियम गुजरात क्रिकेट असिशियन अधीन आता है. इस स्टेडियम के अंदर 4 ड्रेसिंग रूम है। 50 से ज्यादा कमरे ओर 1 क्लब हाउस है। ओर इसके अंदर 3 प्रैक्टिस मैदान भी है. ओर 4 व्हीलर की पार्किंग की खायमता 3,000 ओर 2 व्हीलर की पार्किंग की खायमता 10,000 है। इस स्टेडियम को बना नेका कुल राशि 700 crore है।

2. Melbounre cricket Ground

मिलबोरने क्रिकेट ग्राउंड जो ऑस्ट्रेलिया मे मौजूद है। ये स्टेडियम दुन्या का दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम है। इस ग्राउंड का स्तापित 1853 मे होआ था बाद मे नबीकारण (renovation) 1992,2006 मे होवा था। इस ग्राउंड के फाउंडर मेल्बोर्न क्रिकेट क्लब है। ये ग्राउंड का साइज 171 metres 146 metres है। इस की कूल कैपेसिटी 100,024. इस ग्राउंड मे पेहला मैच ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड का 1877 मार्च को हुवा था।

3. Eden Gaground

एडन गार्डन हिंदुस्तान के वेस्ट बंगाल राज्य के कोलकाता सेहर मे है स्तापित है। ये ग्राउंड दुन्या का 3 नंबर सबसे बड़ा क्रिकेट ग्राउंड है। ओर हिंदुस्तान का सबसे बड़ा 2 नंबर ग्राउंड है. 1864 में स्थापित किया गया था. शुरुआत में इसका नाम 'ऑकलैंड सर्कस गार्डन' रखा गया था, इस पार्क का नाम बदलकर 1841 में 'ईडन गार्डन' कर दिया गया। इस ग्राउंड के ओनर "ईस्टर्न कमांड" है ओर इस ग्राउंड के ऑपरेटर "क्रिकेट एसोसिएटेन ऑफ़ बंगाल" है।

सूत्र से पता चला है के 1987 से पहले इस ग्राउंड का कूल पब्लिक कैपेसिटी 40,000 था बाद मे 1987-2010 तक इस ग्राउंड का पब्लिक कैपेसिटी 100,000 था ओर जब 1996 मे ind-sl का सेमी फाइनल मैच एडन गार्डन मे था तब 110,564 का कैपेसिटी रिकॉर्ड किया गया था। फिलहाद इस ग्राउंड का कैपेसिटी 66,000 है।

इस ग्राउंड मे सबसे पहले one-day मैच 18 फेब्रुअरी 1987 को ind-pak के दरम्यान खेला गया था। ओर पेहला टेस्ट 5 जनुअरी 1934 को ind-eng दरम्यान खेला गया था। ओर t20 मैच 29 अक्टूबर 2011 मे ind-eng के दरम्यान खेला गया था

4. Saheed veer narayan singh international cricket stadium

शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड छत्तीसगढ़ के रायपुर सेहर मे मौजूद है. इस ग्राउंड को नया रायपुर इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड से भी जाना जाता है. यह ग्राउंड भारत का तीसरा ओर दुन्या का चौथा सबसे बड़ा ग्राउंड है. यह ग्राउंड 2008 को उद्घाटन किया गया था ओर इनमे पेहला इंटरनेशनल मैच canada international vs chhattisgarh state दरमियान खेला गया था।

गवर्नमेंट ऑफ़ छत्तीसगढ़ के द्वारा बनाया गया ये ग्राउंड का कूल राशि 145 crore है ओर इस ग्राउंड का पब्लिक कैपेसिटी 65,000 है।

5. Perth ground

पर्थ स्टेडियम ओपटस स्टेडियम भी कहा जाता है. ये ऑस्ट्रेलिया के पर्थ मे मजूद है. पर्थ स्टेडियम दुन्या का पांचूवा सबसे बड़ा स्टेडियम है. पर्थ स्टेडियम के ओनर गवर्नमेंट ऑफ़ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया है. इस स्टेडियम की उद्घाटन 21 जनुअरी 2018 को हुई थी. ग्राउंड का फील्ड साइज 165m×130m है. इस ग्राउंड का पब्लिक कैपेसिटी 61,000 है. ओर इस ग्राउंड मे पेहला खेल 28 जनुअरी 2018 मे aus-eng की बीच हुआ था।

6. Rajeev gandhi international cricket ground 

राजीव गाँधी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड भारत के तेलंगाना सेहर के हैदराबाद सेहर मे मजूद है. ये स्टेडियम भारत का चौथा ओर दुन्या का छटा सबसे बड़ा क्रिकेट ग्राउंड है. ये हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा संचालित है. इसकी स्तापना 2003 को हुई थी. 16 acre ज़मीन मे फेला हुवा है ये ग्राउंड. इसकी कूल पब्लिक कैपेसिटी 55,000 है. इस ग्राउंड मे पेहला खेल IND-RSA के बीच 16 नवंबर 2005 को हुई थी।

7. Green field international cricket grground

ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम का पेहला नाम त्रिवांद्रुम इंटरनेशनल स्टेडियम था. इस स्टेडियम के ओनर केरला यूनिवर्सिटी है. यह स्टेडियम भारत का पांचवा ओर दुन्या का सातवा सबसे बड़ा स्टेडियम है.इस स्टेडियम के कूल बेतन राशि 94 लाख सालाना लीज पर है. भारत के केरला राज्य के त्रिवांद्रुम सिटी के करिएवाटम मे मौजूद है. ये स्टेडियम 36 acra ज़मीन पे बानी हुई है. इस स्टेडियम की कूल कैपेसिटी 55,000 है.इस स्टेडियम की स्तापना 26 जनुअरी 2015 मे हुई थी. 7 नवंबर 2017 मे IND-NZ के बीच पेहला T20 पेहला मैच खेला गया था।

8. Adelaide oval international ground

अड़ेलायदे ओवल ग्राउंड साउथ ऑस्ट्रेलिया के अड़ेलायदे सेहर मे मौजूद है. ये दुन्या का आठवा सबसे बड़ा क्रिकेट ग्राउंड है. इस के ओनर साउथ ऑस्ट्रेलियान गवर्नमेंट है. इस ग्राउंड की फील्ड साइज 167m×124m है. इस ग्राउंड की पब्लिक कैपेसिटी 53,500 है. इस ग्राउंड मे पेहला मैच 15 जनुअरी 1949 मे AUS-ENG woman के बीच खेला गया था।

9. BRSABV Ekana international cricket ground

भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के लखनऊ सेहर के गोमती नगर एक्सटेंशन मे मौजूद है. यह भारत का छटा ओर दुन्या का नंवा सबसे बड़ा क्रिकेट ग्राउंड है. इस ग्राउंड की ओनर एकना स्पोर्ज़ सिटी है. इस की स्तापना 2017 को हुइ थी. इस ग्राउंड की कूल पब्लिक कैपेसिटी 50,000 है. इस ग्राउंड मे पेहला मैच 6 नवंबर 2019 को AFG-WI के बीच खेला गया था।

10. M A Chidambaram international cricket ground

M A Chidambaram स्टेडियम भारत के तमिल नाड़ु राज्य के चेन्नई सेहर मे मजूद है. यह दुन्या का दसवा ओर भारत का सातवां सबसे बड़ा ओर दूसरा सबसे पुराना क्रिकेट ग्राउंड है (पेहला सबसे पुराण क्रिकेट ग्राउंड एडन ग्रेडन है ) इस ग्राउंड का ओनर तमिल नाड़ु क्रिकेट एसोसिएशन है. इस ग्राउंड की स्तापना 1916 को हुई थी. ग्राउंड की पब्लिक कैपेसिटी 50,000 है. इस ग्राउंड मे पेहला मैच 9 अक्टूबर 1987 मे IND-AUS के बीच हुई थी।




दोस्तों आप से उम्मीद है हमारा यह पोस्ट–" दुन्या की 10 सबसे बड़ी क्रिकेट ground " आप को जरूर पसंद आया होगा। कृपया इस पोस्ट को सोशल मिडिया के जरिये अपने मित्रो तक पोहचाना ना भूले। आप अपना सुझाव हमें कमेंट करके देसकते है। ताके हम अपने लेख को आपके लिए ओर बेहतर बना सके। ओर आप को ओर कोई बिषय में जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट के माध्यम से कहसकते है। ओर हम उसपर भी लेख लिखने के लिए पूरी कोशिस करेंगे।


आपका दिन शुभ हों

धन्यबाद